
कमरे से बाहर बुलाकर युवक पर किया जानलेवा हमला





बीकानेर। सेरूणा थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए ओमप्रकाश पुत्र मानाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी लिखमीसर उतरादा ने बताया की होली के दिन में दुकान में अकेला बंद कमरे में सो रहा था तभी आरोपी परमेश्वर पुत्र तारूराम बुवाल लिखमीसर उतरादा,रामरख पुत्र जेठाराम जाट,रामदेव सियाग आए और मुझे बार बार फोन किया। लेकिन मेने बाहर आने पर मना किया जब रात को 12 बजे लगातार फोन किया और में कमरे से बाहर आया तो आरोपियों ने मेरे ऊपर लाठी , बरछी और डंडे से जान लेवा हमला किया । आस पड़ोसीयो ने मेरी जान बचाई आरोपी जाते वक्त मेरी गाड़ी के सीसे तोड़ कर चले गए। सेरूणा थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की जांच फतेसिंह को सौंप दी


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |