
बीकानेर में इस जगह आपसी रंजिश में एकराय होकर युवक पर किया जानलेवा हमला





बीकानेर में इस जगह आपसी रंजिश में एकराय होकर युवक पर किया जानलेवा हमला
बीकानेर। आपसी रंजिश में एकराय होकर पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र में अग्रवाल फर्नीचर के पास पहुंचे लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। ठंठेरा बाजार निवासी अब्दुल करीम की ओर से सदर थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 28 मार्च को 3:30 बजे वह पुरानी गिन्नाणी में अग्रवाल फर्नीचर के पास से गुजर रहा था। इस दौरान मकबूल, इमरान, इरफान, शाहरुख उर्फ गांगूली व तीन-चार लोग वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। सिर में ईंट मारी जिससे गंभीर चोट लगी। नाक की हड्डी भी टूट गई। वारदात के बाद अभियुक्त फरार हो गए। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है जिसकी जांच एसआई महेन्द्रसिंह को सौंपी गई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



