
पीड़ित परिवार के सदीक भुट्टा पर जानलेवा हमला, बीकानेर रेफर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में मंगलवार रात को बवाल होने के बाद आज रात 9बजे पीड़िता के परिवार से सादिक भुट्टा पर जानलेवा हमला हुआ है। मौके का पता चलते ही उसके जानकार उसे अस्पताल लेकर आये है। घायल सादिक ने बताया कि वह अपनी दुकान से हाई स्कूल के पास वाली रोड से बाइक पर जा रहा था। तभी उसे लगा कि उसका कोई पीछा कर रहा है। उसने अपनी बाइक रोककर देखना चाहा तो किसी ने उसके चेहरे पर कुछ फेंक दिया। उसके बाद उसे कुछ पता नहीं चला कि कौन पीट रहा है और कहां मार रहा है। मौके पर सूचना मिलते ही थानाधिकारी वेदपाल शिवराण अस्पताल पहुंचे और पीड़ित का बयान लिया। इस दौरान अस्पताल के आगे बड़ी संख्या में समाज के लोग इक्कठे हो गए। सदिक को बीकानेर रेफर किया गया है। इस घटना से समाज के लोगों में काफी रोष है। मामले में अब समाज के लोग थाने पहुंचे है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



