
बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला,गाडिय़ों में आए थे आरोपी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बुजुर्ग व्यक्ति पर हमले का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में हदां थाने में जेडी मगरा निवासी सोहनलाल ने हेतराम पुत्र हजारीराम, रामकरण पुत्र हजारीराम, मंगीलाल, लक्ष्मण, रामदयाल, महेन्द्र पुत्रगण रामकरण व तीन अन्य, किशनलाल पुत्र हेतराम बिश्नोई निवासी खारिया मलीनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने घात लगाकर पीडि़त पक्ष पर जान से मारने की नीयत से हमला किया। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी तीन गाडिय़ों जिसमें पिकअप व दो कैंपर गाडिय़ों में सवार होकर आये और उसकी गाड़ी को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां से उसके भागने पर आरोपियों ने उसका पीछा कर उसके साथ मारपीट की तथा उसकी गाड़ी में रखे चार हजार रुपए चोरी कर लिये। आरोप है कि आरोपीगण उसे घर से बाहर नहीं निकलने दिया तथा जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


