भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के धर्मनगर द्वार ईदगाह के आगे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन जोशी परजानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया गया है।अब तक मिली जानकारी के अनुसार जोशी ने पुलिस को परिवाद देते हुएबताया कि वे मंगलवार को जोशी अपने घर जा रहे थे इस बीच थाने के पास स्थित ईदगाह के आगे अमित सारस्वत पुत्र ओमप्रकाशनिवासी धर्मनगर द्वार ने उसकी बुलेट के टक्कर मारकर जोशी को नीचे गिरा दिया। इसके बाद सारस्वत ने धारदार हथियार से उस परवार किया लेकिन जोशी ने हाथ आगे कर दिया जिससे गंभीर चोट केवल हाथ पर आई। रिपोर्ट में बताया गया है कि युवक अमित नेजोशी की जेब से 2500 रूपये निकाल लिये तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलतेजोशी पर यह हमला किया गया है। पुलिस ने आरोपी अमित सारस्वत के खिलाफ धारा 126(2)115(2) ,117(2),109,307,351(2), (3) के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुरेश कुमार यादव को सौंपी गई है।एफआईआर में यह भी बताया गया है कि अमित सारस्वत ने प्रकाश पुरोहित से 6 लाख की वसूली मामले में चन्द्रमोहन ने प्रकाशपुरोहित का पक्ष लेते हुए उसका सहयोग किया तब से अमित रंजिश रखने लगा और रोजाना फोन पर धमकी देने तथा देख लेने बात करता था। जिसके बाद मंगलवार शाम को उसने जानलेवा हमला किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |