
चचेरे भाइयों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में बीकानेर रेफर





चचेरे भाइयों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में बीकानेर रेफर
हनुमानगढ़। जागरण में हुए विवाद में दो चचेरे भाइयों पर चाकू और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसमें एक की मौत हो गई, दूसरे को इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया है। संगरिया पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। एसपी अरशद अली ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों के गठन का निर्देश दिया है। प्रारंभिक तौर पर हत्या के पीछे किसी पुरानी रंजिश होना बताया जा रहा है। घटना हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र की है।
संगरिया थानाप्रभारी तेजवंत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव दीनगढ़ के बालाजी धाम में जागरण चल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर रात करीब 2 बजे हरिपुरा गांव निवासी राजू और उसके चचेरे भाई रवि का अन्य युवकों से विवाद हो गया। इस दौरान अन्य युवकों ने चाकू व धारदार हथियारों से राजू और रवि पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में राजू की मौत हो गई, रवि को इलाज के लिए बीकानेर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, शव को हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस ने वारदात स्थल को सील कर सुरक्षित करवाया हैं। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

