भारत जोड़ो यात्रा की ड्यूटी में आए बीकानेर के पुलिस जाप्ते पर जानलेवा हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

भारत जोड़ो यात्रा की ड्यूटी में आए बीकानेर के पुलिस जाप्ते पर जानलेवा हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

बीकानेर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कानून व्यवस्था की ड्यूटी में अलवर आए बीकानेर पुलिस जाप्ते पर सोमवार रात जानलेवा हमला हो गया। हमले में एक हैडकांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हैडकांस्टेबल के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर से जयपुर रैफर कर दिया गया। घटना के सम्बन्ध में बीकानेर पुलिस के कांस्टेबल ने अलवर के एनईबी थाने में एफआइआर दर्ज कराई है, लेकिन अलवर पुलिस इस गंभीर मामले को दबाती रही।

जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा में ड्यूटी के लिए आए बीकानेर जिले के पुलिस जाप्ते के रात्रि विश्राम की व्यवस्था अम्बेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में की गई। वहां सोमवार रात को करीब 65 पुलिसकर्मी ठहरे थे। रात करीब 10 बजे गांव बेलाका निवासी एक व्यक्ति वहां आया। जिसकी किसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने अपने गांव में मोबाइल से फोन कर दिया।
कुछ ही देर में बेलाका गांव से समुदाय विशेष के करीब 40-50 लोग हाथों में लाठी-सरिये आदि लेकर आ गए और उन्होंने सामुदायिक भवन में घुसकर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया और वहां तोड़फोड़ मचा दी। हमले में बीकानेर पुलिस के हैडकांस्टेबल यूनुस खान, कांस्टेबल ताराचंद, हरेन्द्र और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुलिस पार्टी पर हमले की सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही घायल पुलिसकर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हैडकांस्टेबल यूनुस खान को जयपुर रैफर कर दिया। जिसका जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के सम्बन्ध में बीकानेर पुलिस के कांस्टेबल भरतपुर के डीग निवासी हरेन्द्र ने हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है।
सिर में गंभीर चोट, जयपुर रैफर
बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि अलवर में पुलिस जाप्ते पर हुए हमले में हेडकांस्टेबल युनूस खान के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे जयपुर रेफर किया गया है। कांस्टेबल हरेन्द्र व ताराचंद को मामूली चोटें आई है। हेडकांस्टेबल युनूस खान जिले कालू थाने में पदस्थापित है।
अलवर पुलिस छिपाती रही घटना
अम्बेडकर नगर सामुदायिक भवन में बीकानेर पुलिस पर हुए जानलेवा हमले की घटना को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोई बवंडर न मचे, इसलिए दबाए रखा। पुलिस अधिकारी घटना को मीडिया से छिपाते रहे। पूछने पर भी घटना के बारे में जानकारी देने से बचते रहे। बताया जा रहा है कि पुलिस दल पर हमला करने वालों में कुछ हिस्ट्रीशीटर भी शामिल थे, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |