Gold Silver

एडवोकेट पर जानलेवा हमला: आरोपियों ने हवाई फायर किए

श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव बीस एनपी में गुरुवार को दीवाली की शाम खेत में एडवोकेट पर परिवार के लोगों ने ही जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने हवाई फायर किए तथा लाठी से सिर में वार कर दिया। इससे एडवोकेट घायल हो गया। उसे रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल के पर्चा बयान के आधार मामला दर्ज किया गया है। वारदात के दौरान हमलावरों को भी चोटें आई हैं। हालांकि शुक्रवार दोपहर तक उनकी ओर से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया था।

खेत में हुआ विवाद
गांव बीस एनपी के एडवोकेट अमित कुमार के पूर्वजों की खेत में समाधि है। परिवार में दिवाली के दिन समाधि पर पूजा अर्चना की परम्परा के कारण शुक्रवार को अमित अपने पिता और चाचा के साथ समाधि पर पूजा अर्चना के लिए आया हुआ था। इस दौरान अमित के ताऊ के परिवार के संजय बिश्नोई, अरविंद बेनीवाल, अरविंद गोदारा और तीन चार अन्य भी वहां आए हुए थे। संजय की अमित से पुरानी रंजिश के चलते उसने अमित पर हमला कर दिया। उसने पहले दो राउंड फायर किए। इसके बाद वह अमित की तरफ बढा। अमित ने विरोध किया तो संजय के साथी ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। इससे उसके सिर में चोट आई और वह बेहोश हो गया। अमित के पिता और चाचा उसे बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। बाद में अमित के परिवार के अन्य सदस्यों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी भाग गए। पुलिस ने अमित के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कया है। घटना में अन्य पक्ष के लोगों के भी घायल हाेने की जानकारी मिली है। हालांकि इस संबंध में अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है

Join Whatsapp 26