[t4b-ticker]

रास्ता रोककर युवक पर किया जानलेवा हमला

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला बज्जू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला चक 1 जीएमआर गौडू निवासी सुभाषचन्द्र पुत्र सहीराम ने 8 नामजद व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 2 अप्रैल को वह अपनी गाड़ी में सवार होकर 932 बज्जू फांटा आईजीएनपी नहर के पुलिय के पास पहुंंचा। तभी दो-तीन गाडिय़ा आई जो कि उसकी गाड़ी के आगे-पीछे आ रूकी। आरोप है कि इन गाडिय़ों में मोडायत निवासी देरामराम पुत्र बोगाराम, रामस्वरुप पुत्र बोगाराम, बजरंग पुत्र देरामराम, बजरंग पुत्र रामस्वरुप, मनोज पुत्र रामस्वरुप व गौडू निवासी अनोपाराम पुत्र बुलाराम व कपिल सवार थे। आरोप है कि इन लोगों ने परिवादी को गाड़ी से नीचे उतारकर धारदार हथियारों से उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 341, 382, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई नारायणराम को सुपुर्द की गई है।

Join Whatsapp