Gold Silver

शहर में चाकू से युवक पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

बीकानेर. शहर के नयाशहर थाना इलाके के पंडित धर्मकांटे के पास अहमदिया मस्जिद के पास एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना तीन सितंबर देररात की है। घटना के बाद मामला थाने में पहुंचा। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। फुटेज में सामने आया कि दो मोटरसाइकिल सवार युवक अपनी बाइक से उतरे और शहजाद पर चाकू से हमला कर दिया। शहजाद अपने घर के आगे बैठा था। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और शहजाद के पेट हाथ व पीठ पर चाकू से वार किया। चाकूबाजी के सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे है। जिसमें पैसों के लेनदेने के कारण सरेआम घर के बाहर आपस में दो गुट भिड़ गए।

Join Whatsapp 26