
जीएसएस पर सो रहे युवक पर किया था जानलेवा हमला, अब चढ़े पुलिस के हत्थे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जीएसएस में सो रहे युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में नोखा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 10 दिसम्बर को प्रार्थी बड़ा बास रासीसर निवासी बस्तीराम विश्रोई द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की गई है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया था कि नौ दिसम्बर को उसका भतीजा सुनील जीएसएस पर सो रहा था। इसी दौरान आरोपी लोहे की रॉड और लाठी लेकर आए और उसके भतीजे पर हमला कर दिया। जिसमेंं उसके भतीजे के दोनों पैर टूट गए। पुलिस के अनुसार आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस ने आज जांच के दौरान सुरेश विश्रोई निवासी रासीसर,राकेश निवासी रासीसर को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है।


