
घर लौट रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला, गंभीर हालात में बीकानेर रैफ़र






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नोखा के कंवलीसर में एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक कंवलीसर निवासी समुंद्र सिंह पुत्र गिरधारी सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि वह 13 अप्रैल की रात को मजदूरी कर अपनी ढ़ाणी में जा रहा था। ढ़ाणी से कुछ दूर रास्ते में गांव के गजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मालसिंह, राजूसिंह, जेठूसिंह, रामसिंह, करणी सिंह और दो-तीन अन्य लोगों ने उसे रोककर हथियारों से मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। शोर सुनकर उसकी पत्नी और प्रभूसिंह दौड़कर आए और आरोपियों से छुड़वाया। दूसरे दिन सुबह 9 बजे प्रभूसिंह उसे इलाज के लिए नोखा ला रहा था। इस दौरान चौराहे पर खड़े होकर वह टैक्सी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान फिर बुलेरो में सवार होकर आए औऱ उससे और प्रभु सिंह से मारपीट की। इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हे बीकानेर रैफर किया गया।


