Gold Silver

पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति पर जानलेवा हमला, गंभीर चोटें आने पर अस्पताल में करवाया भर्ती, देखें वीडियो

 

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सात-आठ वर्ष पुरानी रंजिश को लेकर घर के बाहर काम कर रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के झझू की है। इस संबंध में गावास्कर सेवग पुत्र पुखराज सेवग ने झझू निवासी राजरूप उर्फ राजू व झंवरलाल पुत्रगण सोहनलाल के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मैं ग्राम झझू तहसील कोलायत जिला बीकानेर का स्थाई निवासी है। उसका व राजरुप उर्फ राजू, झंवरलाल उर्फ मुन्ना पुत्रगण सोहनलाल जाति सेवग निवासीगण झझू, तहसील कोलायत के परिवारों के बीच आपस में पिछले सात-आठ वर्षों से छोटी-छोटी बातों को लेकर पारिवारिक रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते 31 जुलाई सुबह छह बजे प्रार्थी के पिता पुखराज अपने घर के मैन गैट के आगे बने रेम्प के आसे पासे मिट्टी डाल रहे थे इतने में राजरुप उर्फ राजू, झंवरलाल उर्फ मुन्ना एक राय होकर बाद तैयारी हाथों में लोहे की रॉड, सरियों लेकर उसके घर के आगे आकर प्रार्थी के पिता पुखराज को जाने से मारने की नीयत से हमला कर राजरुप व झंवरलाल ने लोहे की रॉड व सरिये से सिर और दांए पैर की साथल पर चोटें मारी। जिससें उसके पिता जमीन पर गिर गये और रोल्ला मचाया तो घर के अन्दर से मेरी बहन दौड़कर आई व छुडाने का प्रयास तो झंवरलाल ने लज्जा भंग करने के आश्य से हाथ पकडकर अपनी और जबरदस्ती खींचते हुए उसके गले में पहना हुआ सोने का मंगलसुत्र छीन लिया। उसके बाद राजरुप ने प्रार्थी के पिता को धमकी दी की आज तुझें सिर्फ नुमना दिखाया है और हमारें खिलाफ कोई कार्यवाही कर दी तो आईन्दा तुझें जान से मारे बगैर नहीं छोडेंगें। ऐसा कहते हुए आरोपी मौके से चले गये। प्रार्थी के पिता पुखराज के सिर पर गम्भीर चोट लगने के कारण प्रार्थी व उसकी माता मंजू देवी आदि अपने पिता पुखराज को गाडी में डालकर कोलायत सरकारी अस्पताल लाये। गम्भीर चोटे लगी होने के कारण डॉ ने भर्ती कर लिया है जो अभी ईलाजरत है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 341, 354, 382, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26