ठेके के आगे गाड़ी में तोड़फोड़ कर किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज

ठेके के आगे गाड़ी में तोड़फोड़ कर किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज

ठेके के आगे गाड़ी में तोड़फोड़ कर किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज

बीकानेर। मारपीट करने की नीयत से गाड़ी पर हमला करने का मामला जिले के महाजन पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला अरजनसर निवासी अशोक मूंड ने रामकुमार वर्मा, पंकज वर्मा, अमरसिंह व चार-पांच अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मैं जय कालका वाईंस अरजनसर में सेल्समैन का कार्य करता हूं। 16 मई को अपने साथी सेल्समैन शिवसिंह के साथ रामसरा में श्रवणपुरी के घर से उसे साथ लेकर रामसर के एमएफएफआर की तरफ शिव मंदिर जा कर वापिस गांव की ओर आ रहे थे। इस दौरान रामकुमार की दुकान पर रास्ता रोके हुए एक पिकअप खड़ी थी। जिसमें सवार राजकुमार वर्मा, पंकज वर्मा, अमरसिंह एवं चार-पांच अन्य लोगों के साथ शराब की पेटियां उता रहे थे। हम गाड़ी से वहां से गुजर रहे थे कि राजकुमार ने पिकअप से लोहे की रॉड निकाल कर मेरी कैंपर के ड्राईवर साईड के गेट पर मारी जिससे शीश टूट गया। परिवादी का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने कहा कि कोई भी जिंदा नहीं जाना चाहिए। तब आरोपियों ने उनकी गाड़ी पर पत्थराव किया। जैसे-तैसे कर गाड़ी को वहां से निकाली तो आरोपी आरोपी कुछ दूरी तक पीछा किया। आरोप है कि इस दौरान पंकज वर्मा ने धमकी दी कि इनको गाड़ी सहित पकड़ कर आग लगा दो। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |