
एमएम स्कूल में मिड डे मिल पोषाहर में निकला मरा हुआ चूहा, स्कूल में मचा हड़ंकप






अक्षय पात्र पोषहार की लापरवाही से मासूमों की जा सकती थी जान
एमएम स्कूल में मिड डे मिल पोषाहर में निकला मरा हुआ चूहा, स्कूल में मचा हड़ंकप
बीकानेर(शिव भादाणी)। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कक्षा एक से आठवी के के बच्चों के लिए मिड डे मिल कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसके तहत बच्चों को दोपहर का खाना दिया जाता है। बीकानेर में अक्षय पात्र संस्था द्वारा बीकानेर में सभी सरकारी स्कूलों में खाना पहुंचाने का कार्य करते है। लेकिन मजे की बात है खाने की गुणवत्ता को समय समय पर जांच नहीं किया जा रहा है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य के साथ जमकर खिलवाड़ा किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को शहर की एमएम स्कूल में मिड डे मिल का खाना आने के बाद स्कूल स्टाफ द्वारा खाना परोसने की तैयारी कर रहे थे तभी उनकी नजर किसी चीज पर पड़ी जब स्टाफ ने उसे बाहर निकाला तो हक्के बक्के रह गये। खाने में मरा हुआ चूहा मिला। स्टाफ इसकी सूचना स्कूल की प्रधानाध्यापिका को दी । प्रधानाध्यापिका ने इसकी मौखिक सूचना अपने अधिकारियों को दी। लेकिन इस पर कोई कार्यवाही या संज्ञान नहीं लिया गया। मजे की बात है कि चूहा मरा खाना कई स्कूलों में वितरण भी हो गया अगर मरे हुए चूहे से कोई जहर फैल जाता तो कई मासूम बच्चे इसकी चपेट में आ कर बीमार होते हो सकता है कोई बड़ा हादसा भी हो जाता। अगर शाला स्टाफ का ध्यान नहीं जाता तो एमएम स्कूल में आज बडा हादस होता कई बच्चे बीमार होते।
नहीं है कोई नंबर
हैरानी तब हुई जब इस बारे में स्कूल की प्रधानाध्यापिका उषा हेमकर से हमने बात की तो उन्होने जो जबाब दिया वो हैरानी करने वाला था। उनसे पूछा गया कि आपने जहां से खाना आता है वहां पर शिकायत की तो उन्होंने अनज्ञाभिता जाहिर करते हुए बताया कि हमारे पास वहां के नंबर नहीं है। तो हमने मौखिक सूचना इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के ऑफिस में कर दी है। इतनी बड़ी लापरवाही में सिर्फ मौखिक रुप से सूचना देना कहां तक उचित है।
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
अगर समय रहते प्रशासन द्वारा इन अक्षय पात्र मिड डे मिल पर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी मासूम बच्चों के साथ हादसा हो सकता है।
इनका कहना है
जैसे ही मेरे स्टाफ ने बताया कि खाने में चूहा मरा हुआ मिला है मैने तुरंत सारा खाना बाहर फैंका दिया और इसकी शिकायत मेरे उच्चधिकारियों को दी। मेरे स्टाफ की सजगता से आज बड़ा हादसा टला गया। अन्यथा कुछ भी हो सकता है। अक्षय पात्र से आने वाले खाने पर ध्यान देना चाहिए। इसको बच्चे खाते है।्र
प्रधानाध्यापिका एमएम स्कूल
उषा हेमकर


