अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या कर शव नहर में फैंका

अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या कर शव नहर में फैंका

बीकानेर। जिले में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। ज्यादतर मामले अवैध संबंध या प्रेम प्रसंगों के चलते ही हो रही है। जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को खाजूवाला के 32 केवीईड नहर में एक युवक की लाश मिली थी जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाई तो परिजनों ने उसकी शिनाख्त की लाश धर्मेन्द्र नामक युवक की थी। मृतक के भाई ने पुलिस थाना खाजूवाला में दो युवक व एक अन्य महिला पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया है। खाजूवाला थानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा ने बताया मृतक के भाई भूपेन्द्र पुत्र भागीरथ निवासी 365 हैड रावला ने बताया कि मेरा भाई मृतक धर्मेन्द्र भूपसिंह के खेत में अपने परिवार के साथ काश्तकार का काम करता था। लेकिन मेरे भाई की पत्नी के भूपसिंह के साथ अवैध संबंध थे ये बात मेरे भाई धर्मेन्द्र को पता चली तो उसने भूपसिंह को इसकी शिकायत भी और कहा कि मै पुलिस में जाकर मामला दर्ज करवा दूंगा। इस पर भूपसिंह को गुस्सा आ गया और उसने धोखाधड़ी से धर्मेन्द्र को नहर के किनारे ले जाकर मारकर उसके नहर में फैंक दिया जिससे की लगे धर्मेन्द्र ने नहर में कूदकर जान दे दी है। इस काम में भूपसिंह के साथ छिन्द्रसिंह और एक महिला सुमन ने भी उसका साथ दिया तीनों ने मिलकर मेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने मृतक के भाई भूपेन्द्र की रिपोर्ट पर भूपसिंह, छिन्द्रसिंह व सुमन धारा 302, 201, 120 बी भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच रमेश कुमार सर्वटा को सौपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |