बीकानेर: नहर में गिरे युवक का शव बरामद, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर की जांच शुरू

बीकानेर: नहर में गिरे युवक का शव बरामद, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर की जांच शुरू

बीकानेर: नहर में गिरे युवक का शव बरामद, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर की जांच शुरू
महाजन। कस्बे के बीच से गुजरने वाली कंवरसेन लिफ्ट नहर में बुधवार को गिरे युवक का शव रात को नहर से बरामद किया गया। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गौरतलब है कि बुधवार को कंवरसेन नहर की घोड़ा पुली से करीब आधा किमी दूर नहर किनारे एक मोटरसाइकिल लावारिस हालत में खड़ी होने व मौके पर एक जोड़ी चप्पल पड़ी होने की सूचना महाजन पुलिस को मिली। बाइक व चप्पल से युवक की पहचान कस्बे के वार्ड संख्या 15 निवासी अजय पुत्र सादक खां के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व परिजनों ने स्थानीय तैराकों की मदद से नहर में तलाशी अभियान चलाया था। तैराकों ने रात करीब 9 बजे नहर से युवक का शव बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव बरामद कर महाजन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |