
सडक़ किनारे मिला युवक का शव, अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने की संभावना






बीकानेर। नेशनल हाइवे के पास श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर सडक़ किनारे एक शव मिला है। जिसकी राहगीरों ने रूक कर सूचना पुलिस को दी है। प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक सडक़ पर गिरने से मौत होने का मामला बताया जा रहा है। युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। लखासर टोल पेट्रोलिंग टीम व श्रीडूंगरगढ़ आपणों गांव सेवा समिति व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है। मौके पर अनेक वाहन रूक गए है। युवक की मौत का कारण पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।


