
भ्रमणपथ पर मिला युवक का शव, नही हुई पहचान





बीकानेर। सोमवार देर रात्रि लगभग 11.45 बजे इस व्यक्ति को भ्रमण पथ के पास से लाना बताया गया अज्ञात द्वारा पी बी एम अस्पताल के हल्दीराम अस्पताल में छोड़कर गए। व्यक्ति की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष लग रही है। इसके दोनो कानों में सोने जैसी धातु की बाली व गले में चांदी जैसी धातु का हनुमानजी का ताबीज और हाथ में गोल्डन कलर की घड़ी पहन रखी है।
नगदी 2170रूपए पास मिले ।
सूचना मिलते ही असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, रमजान मौके पर पहुंचे। और डॉक्टर व स्टाफ का सहयोग कर डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। संस्थान के ताहिर हुसैन और अब्दुल सत्तार का सहयोग रहा। इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
विनती करते है कि इसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना प्रसारित करने में सहयोग करें।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |