
पेड़ से लटका मिला युवक का शव,फैली सनसनी





बीकानेर। शहर के अतिव्यस्तम रानीबाजार क्षेत्र नाले में पेड़ से एक युवक के लटके से मिले शव से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी मिली है कि रानीबाजार पुलिया के नीचे बने नाले के पास स्थित एक पेड़ से कपड़े से लटका मिला। बताया जा रहा है शव पूरी तरह शत विक्षप्त हालात में है। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गये है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या। फिलहाल पुलिस ने शव को उतार लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही चारों तरफ आग की तरह यह खबर फैल गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |