
बीकानेर: बंद होटल की रसोई में फंदेे से लटका मिला युवक का शव





बीकानेर: बंद होटल की रसोई में फंदेे से लटका मिला युवक का शव
बीकानेर। श्रीकोलायत राजमार्ग संख्या-11 पर दियातरा गांव की रोही स्थित बंद महला होटल की रसोई में सोमवार सुबह एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। श्रीकोलायत एसएचओ लखवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि होटल की रसोई में एक व्यक्ति फंदे पर लटका हुआ है। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक सहीराम व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। होटल की रसोई में एक युवक फांसी पर लटका मिला। शव को नीचे उतारकर मौके को सुरक्षित किया गया।
मृतक की पहचान अशोक पुत्र सुखाराम मेघवाल निवासी दियातरा के रूप में हुई। परिजनों को मौके पर बुलाया गया और एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। एसएचओ सिंह ने बताया कि मृतक के भाई मनोज की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मामले की जांच जारी है।

