Gold Silver

तीन दिन से गायब युवक का शव मिला

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। जैतसर इलाके के गांव पांच जीबी में शनिवार को एक व्यक्ति का शव झाडिय़ों में पड़ा मिला। मृतक जोधाराम (40) गांव तीन जीबी का रहने वाला था और पिछले तीन दिन से घर से गायब था। वह नशे का सेवन करने का आदी था और पहले भी कई बार नशे की हालत में इधर-उधर घूमता रहता था। ऐसे में उसके तीन दिन से गायब होने के बावजूद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई।

शनिवार को उस का शव झाडिय़ों में पड़ा नजर आया तो लोगों ने उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। गांव पांच जीबी के ग्रामीणों ने इसे देखा तो इसकी सूचना जैतसर पुलिस को दी। गांव तीन जीबी और पांच जीबी में ज्यादा फासला नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई हुक्माराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि उसका भाई जोधाराम नशा करता था। शनिवार को नशे के अत्यधिक सेवन के कारण उसकी मौत हो गई।

Join Whatsapp 26