संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, कुछ भी बोलने से बचती हुई नजर आ रही पुलिस

संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, कुछ भी बोलने से बचती हुई नजर आ रही पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान श्रीगंगानगर के श्रवण कुमार पुत्र दमन सिंह के रूप में हुई है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया या फिर एक्सीडेंटल मौत हो गई। वहीं, पुलिस अधिकारी भी इस मामले को लेकर फोन रिसीव नहीं कर रहे है। ऐसे में मामला गंभीर होता प्रतीत हो रहा है। क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है। यह आशंका इसलिए जताई जा रही है कि जब शव को समाजसेवी उठाने पहुंचे तब मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे। अब इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बचती हुई नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार भुट्टा चौराहे के पास कब्रिस्तान है। इसी के आसपास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। उसका मर्डर किया गया है या फिर यहीं पर मौत हो गई? इसका पता लगाया जा रहा है। सूचना मिलने परसदर थाना प्रभारी सुरेंद्र पचार मौके पर पहुंचे। वहीं अन्य आला अधिकारी भी पहुंचे। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले, ताकि पता चल सके कि उसकी मौत कैसे हुई है। अभी ये पता लगाया जा रहा है कि श्रवण बीकानेर क्यों आया था और वो यहां कैसे पहुंचा? उसके पास मिले सामान की भी छानबीन की जा रही है। अब तक पुलिस की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर खिदमतगार खादिम सोसायटी के सदस्य हाजी जाकिर , हाजी नसीम, असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन और राजकुमार खडग़ावत ने शव को पहले पीबीएम अस्पताल और बाद में मोर्चरी में रखवाया। ये ही संस्थायें बीकानेर में हादसे होने पर सबसे आगे रहती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |