नहर में मिला महिला व बच्चे का शव, दो दिन पहले हुई है मौत

नहर में मिला महिला व बच्चे का शव, दो दिन पहले हुई है मौत

हनुमानगढ़। पीलीबंगा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोंगवाला गांव के पास एलजीडब्ल्यू नहर में  एक महिला एवं बच्चे के शव मिला है। ग्रामीणों के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव पीछे से बह कर आए है। शवों को देलहते ही गांव के सरपंच सुनील क्रांति ने गोलूवाला थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवाकर गोलूवाला सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवाया है। एएसआई सुभाष ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। आगामी 72 घंटे तक इन अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए मोर्चरी में ही सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक महिला की उम्र करीब 30-32 साल और बच्चे की उम्र 6-7 साल के करीब हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृत्यु दो दिन पूर्व हुई है और शव पीछे से बहकर आये हैं। हालांकि, सभी तथ्यों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही लग पाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |