Gold Silver

ओरण भूमि में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, शरीर पर चोट

बीकानेर। देशनोक के मुख्य मार्ग से लगभग 1 किलोमीटर अंदर ओरण भूमि में एक अज्ञात आदमी का शव मिला है। शव पर चोट के निशान भी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है, जहां उसका पोस्टमार्टम होगा।
देशनोक पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष है और उसने सफेद चद्दर लपेट रखी है ।उसके पास में एक नीले रंग का थैला मिला है जिसमे अन्य कपड़े और कुछ सामान है । मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नही मिलने से अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है । देशनोक पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।सावली उठ रहा है कि पूर्ण की भूमि पर इस व्यक्ति का शव कब से पड़ा है और किसने यहां पर छोड़ा है। उसके शरीर पर कट के निशान है जो आवारा जानवरों ने की है या उसे पीटा गया है यह भी अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।इस शख्स के पास एक बैग भी मिला है, जिसमें कपड़े रखे हुए हैं। हो सकता है कि यह दर्शन करने के लिए आया हो और रास्ता भटक गया है। हालांकि सडक़ से कुछ पास ही होने के कारण इसकी उम्मीद कम लग रही है।

Join Whatsapp 26