Gold Silver

शहर में इस ब्यूटी पार्लर युवती का मिला शव, मचा हडक़ंप

बीकानेर। ब्यूटी पार्लर में एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हडक़ंप मच गया। हत्या की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, मामला बीकानेर संभाग के चूरू के सनसिटी होटल स्थित ब्यूटी पार्लर का है। जहां एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। बताया जा रहा है कि मृतका इसी ब्यूटी पार्लर में काम किया करती थी। बीती रात को ब्यूटी पार्लर में लगे पंखें के हुक से युवती का शव झूलता हुआ मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतका के परिजनों ने ब्यूटी पार्लर संचालक पर हत्या का अंदेशा जताया है। परिजनों का कहना है कि युवती के शरीर पर चोट के निशान है। आरोप है कि युवती को मारकर पंखें पर लटकाया गया है। मृतका के परिजनों व सेन समाज के लोगों ने हत्या की आशंका जताने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उनकी मांग पूरी नहीं होने तक शव नहीं लेने की चेतावनी भी दी गई है।\

Join Whatsapp 26