
जंगल में पेड़ पर लटका मिला RAS का शव, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी







राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अफसर आसाराम गुर्जर का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला। हाल ही में उनका ट्रांसफर करौली के मासलपुर में तहसीलदार के पद पर हुआ था। गुरुवार से ही वे छुटि्टयों पर चल रहे थे। मामला धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी जखौदा का शनिवार का है।
बाड़ी सदर थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि गांव गढ़ी जखौदा निवासी RAS अधिकारी आसाराम गुर्जर (35) पुत्र दीवान सिंह गुर्जर का हाल ही में ट्रांसफर अलवर के नौगांव से करौली के मासलपुर तहसील में हुआ था। उन्होंने 10 नवंबर को तहसीलदार के पद पर ड्यूटी जॉइन की थी। वे गुरुवार को छुट्टी लेकर गांव गढ़ी जखौदा आए थे। आसाराम शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे घर से जंगल की ओर चले गए थे।घर से एक किलोमीटर दूर पेड़ पर फंदा लगा लिया। बकरी चरा रहे व्यक्ति ने जैसे ही देखा तो घरवालों को सूचना दी। घरवाले शव को नीचे उतारकर दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शाम करीब 4 बजे मेडिकल बोर्ड से पोस्टमाॅर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
चारों भाई सरकारी नौकरी में
घरवालों ने बताया कि चार भाइयों में आसाराम गुर्जर तीसरे नंबर था। तीन अन्य भाई भी सरकारी नौकरी करते हैं। सबसे बड़ा भाई टीचर, दूसरे नंबर का भाई आरएसी में और सबसे छोटा भाई भी टीचर हैं। इनके पिता भी सरकारी टीचर से रिटायर हुए हैं।

