
कार सहित नहर में मिला व्यक्ति का शव, शनिवार दोपहर से था लापता, जांच में जुटी पुलिस






खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ के रावतसर थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी मुख्य नहर की आरडी 72 के पास एक व्यक्ति का शव कार सहित बाहर निकाला गया है। मृतक की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को रावतसर के राजकीय अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। जिसके बाद परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रावतसर पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरा गांधी नहर की 72 आरडी के पास नहर में कोई कार सहित शव बहकर आया है। सूचना के आधार पर रावतसर पुलिस थाना के एएसआई राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कार सहित नहर से बाहर निकलवाया। उसके बाद आस-पास की सूचना के आधार पर पता किया तो शव की पहचान ओमप्रकाश पुत्र जेठाराम जाट निवासी तक 4 एएम ग्राम पंचायत 22 एजी पुलिस थाना रावतसर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रावतसर के राजकीय अस्पताल की मॉर्चुरी रूम में रखवाया। बाद में परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक के भतीजे दयाराम पुत्र श्योकरन ने रावतसर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। मृतक के भतीजे ने ही एक दिन पूर्व मृतक की गुमशुदगी रावतसर पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी।


