बीकानेर: एक भाई का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

बीकानेर: एक भाई का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

बीकानेर: एक भाई का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर की कंवरसेन लिफ्ट में डूबे दो चचेरे भाइयों में एक भाई का शव सोमवार शाम मिल गया लेकिन दूसरे का अब तक नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीम ने सुबह से शाम तक सर्च अभियान चलाया लेकिन शाम होते-होते एक भाई का ही शव मिल पाया। दूसरे भाई की तलाश अब तक जारी है। ये दोनों भाई रविवार दोपहर नहर में गिर गए थे। बामनवाली निवासी मूलाराम का बेटे मुकेश (12) और बजरंग के बेटे पृथ्वी (14) की नहर में तलाश हो रही है। इसमें अब तक मुकेश का शव मिला है। सोमवार सुबह नहर पर परिजन और ग्रामीण एकत्र हो गए। लूणकरनसर पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से फिर पड़ताल शुरू की है। नाव पर एसडीआरएफ की टीम नहर का चप्पा-चप्पा खंगाल रही है। आमतौर पर बारह से चौबीस घंटे के बीच डूबने वाले ऊपर आ जाते हैं और कई बार नहर के गेट्स पर अटक जाते हैं। फिलहाल अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है, दोनों बच्चों की तलाश जारी है। सोमवार शाम साढ़े पांच बजे तक दोनों भाईयों का पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ की टीम सर्दी के बावजूद ठंडे पानी में लगातार इनकी तलाश कर रही है। अब तक करीब दस किलोमीटर का हिस्सा छाना जा चुका है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |