
तालाब में मिला लापता युवक का शव, शव को मोर्चरी में रखा






बीकानेर. नोखा के किसनासर के लिम्ब तालाब में युवक का शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को तालाब से निकालकर मोर्चरी में रखवाया। जानकारों के अनुसार तालाब में पिंटूसिंह का शव मिला है। जो पांचू थाना क्षेत्र के गांव ढिंगसरी से लापता हुआ था।


