कुंड में मिला तीन बच्चों के साथ विवाहिता का शव, तीन दिन पहले पति गया था विदेश

कुंड में मिला तीन बच्चों के साथ विवाहिता का शव, तीन दिन पहले पति गया था विदेश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर से सब्जी लेने की कहकर निकली एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव कुंड (पानी के टैंक) में तैरते मिले। महिला काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उसकी सास उसे खोजती हुई खेत पर पहुंची। कुंड का दरवाजा खुला हुआ मिला। अंदर सभी के शव तैर रहे थे। हादसा रविवार को चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर में हुआ। महिला का पति 30 अगस्त को ही विदेश गया है।

पुलिस के अनुसार, तहसील के गांव मैणासर की मंजू मेघवाल (32) पत्नी पेमाराम मेघवाल शाम को अपने तीन बच्चों के साथ घर से निकली थी। निकलते समय सास से कहा था कि वह सब्जी लेने जा रही है। काफी देर हो गई और बहू बच्चों के साथ घर नहीं लौटी थी। सास को चिंता हुई। वह घर से खेत की ओर गई। घर से कुछ आगे ही कुंड बना हुआ है। उसका ढक्कन खुला था। अंदर बहू मंजू के साथ-साथ उसकी बेटी आरती (10), सुलोचना (7) और बेटे विकास (4) का शव पानी में तैरता हुआ मिला।

घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। डीएसपी सतपालसिंह और सीआई सुभाष बिजारणियां फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शवों को कुंड से बाहर निकलवाकर रतनगढ़ गवर्नमेंट जालान हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त को ही विवाहिता का पति पेमाराम मेघवाल विदेश रोजी-रोटी कमाने के लिए गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को परिजनों द्वारा रिपोर्ट देने के बाद पीहर पक्ष की उपस्थिति में शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |