Gold Silver

दो दिन से लापता लड़की का शव नहर में मिला, बिना किसी को दिए सूचना के दफना दिया शव, एसपी ने थानाधिकारी व एएसआई को किया लाइन हाजिर

खुलाशा न्यूज, महेश देरासरी/महाजन । महाजन से दो दिन पूर्व गायब हुई लड़की का शव कँवरसेन लिफ्ट नहर के मलकीसर पम्पिंग स्टेशन पर मिला। लूणकरणसर पुलिस ने मौके पर प्रक्रिया कर दफना दिया। जिससे लड़की के परिजनों ने जमकर रोष जताया। मौके पर सैकड़ो की तादाद में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार महाजन निवासी मालाराम ओझा की 18 वर्षीय लड़की स्नेहा दो दिनों से लापता थी। जिसकी गुमशुदगी गुरुवार को दर्ज हुई। स्नेह बुधवार दोपहर को घर से बिना बताए गयाब हो गई। रिश्तेदारी में पता करने के बाद भी लड़की का पता नही चल पाया। पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। गुरुवार दोपहर मलकीसर पंपिंग स्टेशन पर लड़की के शव मिलने की जानकारी मिली । सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। मौके पर पता चला कि एक महिला के शव को पोस्टमार्टम करके दफनाया गया है। मृतक महिला के शव की फोटो मिलने के बाद परिजनों ने फोटो के आधार पर उसकी पहचान स्नेहा उर्फ शालू के रूप में की। जिसके बाद परिजन काफी नाराज हुए की एक दिन पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी बिना सूचना क्व शव दफना दिया। लूणकरणसर विधयक उम्मीदवार प्रभुदयाल सारस्वत सहित सैंकड़ो ग्रामीण मलकीसर पहुंच गए। लूणकरणसर पुलिस पर कार्यवाही की मांग को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने लूणकरणसर पुलिस व महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं लूणकरणसर उपखंड अधिकारी ,तहसीलदार, महाजन नायब तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा कॉग्रेस के राजेन्द्र मुंड भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली । महाजन पुलिस ने बताया कि 2 दिन पूर्व गुमशुद की तो दर्ज हुई थी। मगर मलकिसर पंपिंग स्टेशन पर शव मिलने के बाद हमें कोई सूचना नहीं दी गई की कोई शव मिला है।जानकारी के अनुसार नियमानुसार शव को 72 घंटे तक सशिनाख़्त के लिए रखा जाना चाहिए। उसके बाद शिनाख्त नहीं होने पर शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार करना चाहिए। लेकिन लूणकरणसर पुलिस ने 72 घंटे इंतजार नहीं किया, क्यों आनन फानन में शव को दफना दिया। इस बात को लेकर क्षेत्र में संशय फैला हुआ है। वहीं परिजनों ने लड़की की हत्या की आशंका जताई है और हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है । लूणकरणसर पुलिस भी मामले में लेकर संदेह के घेरे में है। जिसकी गंभीरता से जांच की जानी चाहिए। मामले में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

लूणकरणसर सीआई लाइन हाजिर

लूणकरणसर पुलिस को मलकीसर पंपिंग स्टेशन लड़की के शव का पोस्टमार्टम करवा कर दफनाया गया था। मगर कहां चूक हुई यह जांच का विषय है। जांच में दोषी पाए जाने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। लूणकरणसर थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है।- नोपाराम भाकर, लूणकरणसर पुलिस उप अधीक्षक

Join Whatsapp 26