Gold Silver

सेना के जवान का शव लटका मिला

श्रीगंगानगर । कस्बे में सेना के कॉम्बैट इंजीनियरिंग ट्रेनिंग सेंटर में एक जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर सेना और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
पंजाब का रहने वाला है जवान
मृतक जवान प्रभदयाल सिंह है । वह पंजाब के बुर्ज हरी मानसा का रहने वाला बताया जा रहा है। वह सेना के कॉम्बैट इंजीनियरिंग ट्रेनिंग सेंटर परिसर में ही रहता था। सोमवार को वह टैक्नीकल यार्ड के गेट पर फंदे पर लटका मिला। जवान का शव मिलने के साथ ही हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौक पर पहुंची। सेना के अधिकारियों ने शव सूरतगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया। वहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। सिटी पुलिस ने बताया कि सेना के सूबेदार मेजर उधमजीत सिंह ने इस संबंध में मर्ग दर्ज करवाई है।

Join Whatsapp 26