
हाईवे पर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में मिली युवक की लाश, मर्डर की आशंका




हाईवे पर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में मिली युवक की लाश, मर्डर की आशंका
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में सेक्टर-17 के पास हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर स्टेट हाईवे पर लावारिस खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में युवक का शव मिला। आस-पास के लोगों ने गाड़ी में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी की खिड़की खोलकर शव को नीचे उतारा। मृतक की पहचान पालाराम (22) निवासी हनुमानगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है। मौके पर उच्च पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं और घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है। थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया- मृतक के परिजनों से संपर्क कर युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला मर्डर का लग रहा है।




