
पुराने खंडरनुमा कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में पुराने खंडरनुमा कमरे में फंदे से लटका युवक का शव मिला। जिसकी सूचना पर पुलिस व खिदमतगार खादिम सोसायटी के लोग मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। प्रथमदृष्टया मामला सुसाइड का है। जानकारी के अनुसार की पहचान भगवानाराम (26) पुत्र हरिकिशन के रूप में हुई। जिसका शव सुरज टॉकिज क्षेत्र में बने खंडरनुमा कमरे में मिला।


