Gold Silver

बीकानेर/ कोटगेट थाना इलाके के एक बंद मकान में मिला युवक का शव , फैली सनसनी, पहले भी तीन बार कर चुका सुसाइड का प्रयास

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके स्थित एक बंद मकान में युवक का शव मिला है । शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि रानीबाजार पुल के पास को एक बंद मकान में एक व्यक्ति का शव मिला है। क्षेत्र के लोगों ने इत्तिला दी कि एक बंद मकान से भयंकर बदबू आ रही है। इत्तिला मिलने के साथ कोटगेट पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची। जहां बंद मकान को खोला तो वहां एक जने का शव मिला है। शव पांच-छह दिन पुराना होने की आशंका है। बता दें कि मकान बाहर से बंद था। मृतक का नाम सुनील पुत्र सुभाष चंद्र सोनी उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है और इस शव को पड़े पाँच छः दिन होने की बात भी सामने आ रही है।

ये भी पता चला है की मृतक इससे पहले तीन बार सुसाइड का प्रयास कर चुका है । गेट बंद करके सुसाइड का प्रयास करने पर लोगों ने इतला दी तब पुलिस ने गेट तोड़कर मृतक को बाहर निकाला था । लेकिन इस बार लोगों को पता नहीं चला, मृतक ने ये आत्मघाती कदम उठा लिया ।

Join Whatsapp 26