
खेत में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, एक साल पहले हुई थी शादी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव खेत में पेड़ पर लटका मिला। सूचना मिलने पर परिजन खेत पहुंचे और युवक को फंदे से उतारकर गवर्नमेंट डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी से एएसआई गिरधारी लाल सैनी भी इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने शव को मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि गांव जोड़ी पट्टा चारणान निवासी रूपचंद ने रिपोर्ट दी है। रूपचंद ने बताया कि उसका भतीजा गणेश (24) शनिवार सुबह खेत गया था, लेकिन वह दोपहर तक वापस नहीं आया। कुछ देर बाद खेत पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि गणेश का शव खेत में पेड़ पर लटका हुआ है। इस पर परिजन तुरंत खेत पहुंचे और उसको फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर आए। यहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। गणेश की शादी करीब एक साल पहले रतनगढ़ तहसील के गांव बछरारा में हुई थी। उसकी पत्नी अभी पीहर गई हुई थी।


