
बीकानेर: नहर में गिरे व्यक्ति का शव मिला, दो दिन से चल रहा था तलाशी अभियान





बीकानेर: नहर में गिरे व्यक्ति का शव मिला, दो दिन से चल रहा था तलाशी अभियान
बीकानेर। कंवरसेन लिफ्ट नहर में दो दिन पहले गिरे व्यक्ति का शव महाजन से मोखमपुरा के बीच नहर से पुलिस ने बरामद किया। अरजनसर निवासी करीब 48 वर्षीय ताराचंद पुत्र हरिराम कृषि कार्य करते समय पैर फिसलने से कंवर सेन लिफ्ट नहर में गिर गया था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मंगलवार को दिनभर नहर में तैराकों की मदद से तलाशी अभियान चलाया, लेकिन नहर में पानी अधिक होने से सफलता नहीं मिली। मंगलवार रात को बीकानेर से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि महाजन से मोखमपुरा के बीच नहर में शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नहर से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान अरजनसर निवासी ताराचंद के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के भाई साहबराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।


