Gold Silver

बंद मकान में मिला एक व्यक्ति का शव

नोहर। कस्बे के वार्ड 19 स्थित एक बंद मकान में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। बाजार पोस्ट ऑफिस के पीछे गली में एक बंद मकान में भयंकर बदबू आ रही थी। पड़ोसियों को घर में कोई हलचल नहीं होने पर शक हुआ तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह नरूका मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बंद मकान के ऊपर चौबारे से देखा तो अंदर सड़ी-गली अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम मनोज पंडा था। मृतक मनोज की मां बाहर गई हुई है, जिसे सूचना दे दी गई। मृतक की मां के आने बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता हैं कि मृतक मनोज यहां अपनी मां के साथ रहता था।

Join Whatsapp 26