खेत में किसान का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, मचा हडक़ंप

खेत में किसान का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, मचा हडक़ंप

खेत में किसान का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, मचा हडक़ंप
बीकानेर। महाजन समीपवर्ती बखुसर की रोही में स्थित खेत में एक किसान का शव संदिग्ध अवस्था मे मिलने से हडक़ंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कजे में लेकर महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि बखुसर निवासी बृजलाल जाट ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरे ताऊ का लडक़ा रूपाराम सिहाग शुक्रवार को खेत में काम करने गया हुआ था। देर सायं तक वह घर नही लौटा। परिजन तलाश करते हुए खेत
पहुंचे तो रूपाराम मृत अवस्था मे मिला। परिवादी ने घटना की जानकारी पुलिस व ग्रामीणों को दी। सूचना पर महाजन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कजे में लिया। पुलिस ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शादी में गया हुआ था परिवार ग्रामीणों ने बताया कि रूपाराम अपने परिवार में इकलौता था। अपने परिवार सहित बखुसर में रहता है। घटना के दिन मृतक रूपाराम की पत्नी व बच्चे शादी में शामिल होने गए हुए थे। कुछ दिनों से घर पर अकेला ही था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |