Gold Silver

इस ट्रेन में मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली ट्रेन में शुक्रवार को करीब 55 वर्ष के व्यक्ति का शव मिला। मृतक ने चैकदार शर्ट, काला पायजामा और लाल रंग का हाफ बाजू स्वेटर पहना है। मृतक के सूरतगढ़ से ट्रेन में बैठने की संभावना है। ट्रेन जब श्रीकरणपुर पहुंची तो यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक और लोको पायलट को ट्रेन के जनरल कोच में एक व्यक्ति के मृत पड़े होने की सूचना दी। इस पर स्टेशन स्टाफ ट्रेन के कोच में पहुंचा और शव को उतरवाया। इसे श्रीकरणपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्च्यूरी में रखवाया गया है। शव की पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों को सूचना दी गई है।

 

इस संबंध में श्रीगंगानगर के जीआरपी थाने में श्रीकरणपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुपरिंटेंडेंट हरिओम ने रिपोर्ट दी। इसमें सूरतगढ-श्रीगंगानगर ट्रेन में एक व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी दी गई है। स्टेशन सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि शव को श्रीकरणपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक की जेब में पहचान का कोई डाक्यूमेंट नहीं मिला है। उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जीआरपी ने पहचान के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों को जानकारी दी है।

Join Whatsapp 26