नहर में मिला शव: मृतक के सिर में हैं चोट, शिनाख्त के लिए हो रहे प्रयास

नहर में मिला शव: मृतक के सिर में हैं चोट, शिनाख्त के लिए हो रहे प्रयास

नहर में मिला शव: मृतक के सिर में हैं चोट, शिनाख्त के लिए हो रहे प्रयास

श्रीगंगानगर। जिले के श्रीबिजयनगर इलाके के गांव चार बीएलडी के पास नहर में रविवार को एक व्यक्ति का शव मिला। करीब पैंतीस साल के अज्ञात व्यक्ति ने कुर्ता पायजामा पहन रखा है। उसके सिर में चोट है और खून बह रहा है। ऐसे में हत्या कर शव नहर में डाले जाने की आशंका है। ग्रामीणों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस ने शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। आसपास के लोगों से भी उसके बारे में पूछताछ की गई लेकिन उसके बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं लगा है। नहर पंजाब इलाके से श्रीगंगानगर में आती है। ऐसे में मृतक के पंजाब इलाके का होने की भी आशंका है। पंजाब इलाके के कुछ पुलिस थानों में भी शव की फोटो भेजकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुमशुदा लोगों के बारे में पता किया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |