
बीकानेर / संदिग्ध हालातों में मिला शव, बेटे के उड़ गए होश, चार दिन पहले निकले थे घर से







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पानी की कुंड में संदिग्ध हालातों में एक व्यक्ति का शव मिला है । इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र ने जांच की मांग की है। 20 वर्षीय युवक गोविंद ने पुलिस को बताया कि उसके पिता चौथुराम पुत्र मोडाराम नायक निवासी गुसाईंसर छोटा गत 15 नवंबर को कालू भगत डेरा बाडेला जाने का कह कर निकला था। तीन दिन से पिता के फोन पर संपर्क करने का लगातार प्रयास किया परंतु उनका फोन ऑफ आ रहा था। आज पुत्र पिता की खोज में कालू भगत डेरा बाडेला पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला और जब उसने ईधर उधर तलाश की तो वहां बने पानी के कुंड में उसके पिता का शव तैरता मिला । गोविंद ने पिता की मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। कार्यवाहक थानाधिकारी बलवीरसिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


