रेवाड़ी बीकानेर पैसेंजर ट्रेन में मिला शव

रेवाड़ी बीकानेर पैसेंजर ट्रेन में मिला शव

नेटवर्क। रेवाड़ी से बीकानेर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के जनरल डिब्बे में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। चूरू जीआरपी ने प्राइवेट एंबुलेंस के द्वारा शव को शिनाख्तगी के लिए गवर्नमेंट डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां शव की शिनाख्तगी करवाई जाएगी। जीआरपी के इंचार्ज हरफूल स्वामी के अनुसार रेवाड़ी बीकानेर ट्रेन के जनरल डिब्बे में आसलू के पास ट्रेन के गार्ड को किसी यात्री ने सूचना दी, जिसने बताया कि डिब्बे में करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग मृत हालत में सीट पर पड़ा है। चूरू प्लेटफार्म पर गाड़ी आने पर जीआरपी ने डिब्बे से शव को बाहर निकाला। जहां उसके पास कुछ नहीं था। जीआरपी के हरफूल स्वामी के अनुसार अज्ञात के पास किसी प्रकार का कोई आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके। अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में कहां से बैठा है और आगे कहां जा रहा है। इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। स्वामी के अनुसार गुरुवार रात सर्दी अधिक थी। अज्ञात के पास ओढऩे के लिए कोई भी गर्म कपड़ा नही था। इसके चलते प्रथम दृष्टया सर्दी के कारण उसकी मौत हो हुई है, जबकि मौत का असली कारण तो पोस्टमॉर्टम के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल अज्ञात के शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |