
बीकानेर: नहर में मिला तीन दिन से लापता युवक का शव






बीकानेर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र की नहर में दो शव मिले है। पहला मामला जामसर थाना क्षेत्र के 4 जेएमडी खारा का है। जहां तीन दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला। इस संबंध में जामसर निवासी कालूराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका बड़ा भाई 16 अगस्त को घर से कही निकल गया था। 18 अगस्त को 4 जेएमडी में नहर में गिरा हुआ मिला। नहर में गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरा मामला पूगल थाना क्षेत्र की नहर बीएलडी 45 आरडी का है। जहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ा-गली अवस्था में मिला।


