
व्यापारियान मोहल्ले में मिला शव,फैली सनसनी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के मौहल्ला व्यापारियान में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि 10 नंबर स्कूल के पास 50 वर्ष उम्र का भिखारीनुमा एक जना अचेत पड़ा है। जिसकी इतला के बाद मौके पर पहुंचे कोटगेट थाने के हैड कानि अशोक पाल ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया। हैड कानि ने बताया कि आस पडौस के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया है कि मृतक टीबी का मरीज था। जो सुबह पास के चाय की दुकान पर चाय पीकर वापस चला गया। जिसे खून की उल्टी हुई और अचेत हो गया। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। किन्तु ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इसकी बातचीत अजमेर हुआ करती थी। फिलहाल पुलिस मृतक के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।


