बीकानेर के इस क्षेत्र में ट्रक में मिला शव, मचा हड़कंप

बीकानेर के इस क्षेत्र में ट्रक में मिला शव, मचा हड़कंप

बीकानेर के इस क्षेत्र में ट्रक में मिला शव, मचा हड़कंप

बीकानेर। जिले के लूणकरनसर थाना क्षेत्र में भारत माला सड़क पर खड़े एक पेट्रोल टैंकर में युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि तबीयत बिगडऩे पर वो ट्रक को रेस्ट एरिया में खड़ा करके आराम करने लगा। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। टोल गाड़ी ने टैंकर को खड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी। लूणकरनसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो अंदर एक शव मिला। हालांकि मौत के पुख्ता कारण अभी तक सामने नहीं आया है। जानकारी के अनुसार नाथवाणा के पास स्थित रेस्ट एरिया में ये टैंकर काफी समय से खड़ा था। टोल गाड़ी ने गश्त के दौरान पहले तो ये सोचकर छोड़ दिया कि कोई ड्राइवर रेस्ट कर रहा होगा। बाद में भी टैंकर वहीं खड़ा मिला तो शक हुआ। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।

 

लूणकरणसर पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने ट्रक पर लिखे मोबाइल नम्बर पर कॉल किया। परिजनों के आने के बाद ही पहचान हो पाएगी। शनिवार तक ही परिजन लूणकरनसर पहुंचेंगे, इसके बाद ही पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल पुलिस ने मृतक का नाम स्पष्ट नहीं किया है। पुलिस के अनुसार टेंकर गुजरात से तेल भर पंजाब की तरफ जा रहा था। पुलिस ने जाकर देखा तो टेंकर में एक युवक मृत अवस्था में था। पुलिस ने शव को लूणकरणसर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |