रेलवे स्टेशन पर मिला शव युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या, एफएसएल टीम ने लिए नमूने

रेलवे स्टेशन पर मिला शव युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या, एफएसएल टीम ने लिए नमूने

सूरतगढ़। सूरतगढ उपखंड के जैतसर कस्बे में रेलवे स्टेशन पर आज एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस थाना के सीआई विक्रम चौहान ने बताया कि पुलिस थाना में सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन पर एक युवक का शव पड़ा है, जिस पर चाकू से वार किए हुए हैं। पुलिस थाना से सीआई और उनकी टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने मृतक की पहचान गांव 4 जेएसडी निवासी जयपाल उर्फ जयपुरिया पुत्र राजू नायक के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी श्रीगंगानगर थानाधिकारी घर्मपाल भी शाम को घटनास्थल पर पहुंचे व एफएसएल टीम को बुलाया गया।
शव से कुछ दूरी पर मिला चाकू
जानकारी के अनुसार पुलिस को शव से कुछ दूरी पर चाकू मिला है। चाकू रेलवे स्टेशन की दीवार के पास उगी झाडिय़ों में पड़ा हुआ था। चाकू के आगे का हिस्सा पूरी तरह से मुडा हुआ था। वहीं शव के पास खून से सनी हुई एक पल्ली मिली है। जीआरपी द्वारा एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। वहीं शव को कब्जे में लेकर खून व अन्य नमूने लिए गए हैं।
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी
रेलवे स्टेशन पर शव के मिलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं रेलवे पुलिस ने भी पास के दुकानदारों से घटना की जानकारी ली। वहीं रेलवे पुलिस के थानाधिकारी ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी ली गई है। वहीं यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे क्या कारण रहा है। वारदात को किसने व कब अंजाम दिया, इसे लेकर भी जानकारी ली जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |