
गर्लफ्रेंड के लिए दोस्त की हत्या कर शव जलाया , प्रेमिका को लिखा – मैं हाथ-पैर नहीं तोड़ता, जिंदा जला देता हूं





गर्लफ्रेंड का दोस्त से अफेयर युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने दोस्त की हत्या कर शव को जला दिया। युवती के पास मिले लेटर के बाद पुलिस हत्यारे तक पहुंची। सोमवार शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने युवती को लेटर में लिखा- मेरी गंदी आदत है कि मैं हाथ-पैर नहीं तोड़ता, मौका मिलने पर जिंदा जला देता हूं। दोस्ती में गद्दारी करने वाले को बिल्कुल नहीं छोड़ता हूं। तू उसके पास जाएगी तो नुकसान होगा। विश्वास नहीं होता तो देख लेना। मामला अलवर के लिवारी गांव का है।
आरटीओ में काम करने वाले लिवारी निवासी सीताराम यादव के पास उसके साले का 21 साल लड़का दीपक यादव कई साल से रह रहा था। वह कठूमर के नांगलरूप गांव का रहने वाला था। लिवारी के 20 साल के परमजीत से उसकी दोस्ती थी। पुलिस व ग्रामीणों ने बताया कि किसी लड़की से अफेयर के चलते परमजीत ने दीपक यादव को 12 अप्रैल को घर बुलाया। उसके बाद उसके सिर पर डंडा मार कर हत्या की। शव घर से बाहर पहाड़ी की तरफ ले जाकर जला दिया।

