
नहर में डूबे दो युवकों के मिले शव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में नहर में कूदे दो युवकों के शव मिले है। एक लूणकरणसर क्षेत्र व दूसरा खाजूवाला की नहर में मिला है। जिनकी शिनाख्त हो गई है। जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के धीरेरा स्टेशन के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर की आरडी 359 पुलिया के पास नहर में छंलाग लगाने वाले युवक का शव जामसर के पास मिला है। सीआई ईश्वर जांगिड़ के अनुसार मंगलवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक व्यक्ति के नहर में छलांग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में कूदे व्यक्ति को ढूंढऩे का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। एसडी आरएफ की टीम की मदद से बुधवार सुबह जामसर के पास इस युवक का शव मिला। मृतक धीरेरां स्टेशन निवासी 35 वर्षीय तेजाराम नायक था। प्रत्क्षदर्शियों के अनुसार तेजाराम ने नहर के पटड़े पर चप्पल, कपड़े खोलकर नहर में छलांग लगाई थी। आसपास के लोगों ने रस्सी फेंक कर बचाने का प्रयास किया लेकिन रस्सी नहीं पकड़ पाया और देखते ही देखते पानी में डूब गया। उधर खाजूवाला थाना के के वाईडी नहर में भी एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि 8 केवाईडी के पास जिस युवक का शव मिला उसकी पहचान 365 हैड निवासी महेन्द्र विश्नोई के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखा दिया है। अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।


